प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज। सुहेलदेव एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक महिला यात्री का पर्स चोरी करके युवक भाग निकला। आजमगढ़ की रहने वाली छाया सिंह पत्नी अनूप सिंह ने प्रयागराज जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन सुप्रिया के साथ ट्रेन नंबर 22434 से आनंद विहार से जौनपुर की यात्रा कर रही थी। स्लीपर बोगी में सो रही थी। ट्रेन जैसे ही प्रयागराज से चली, एक युवक उनका पर्स लेकर भाग गया। पर्स में एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठी और बेटे की चेन व सात हजार रुपये था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...