पटना, जून 20 -- किऊल सवारी गाड़ी में सफर करने के दौरान महिला के पर्स से जेवर गायब करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को रेल पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से चोरी के ढाई लाख रुपये मूल्य के जेवर और तीन मोबाइल बरामद किए गए। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि पीड़ित सुशील कुमार अपने परिवार के साथ बुधवार को किऊल-गया सवारी गाड़ी से गया जा रहे थे। ट्रेन खुलने के दौरान चार संदिग्ध लोग उसमें सवार हो गए और पीड़ित के सामान को इधर से उधर करने लगे। कुछ देर बाद पीड़ित ने अपना बैग चेक किया तो उसमें रखा 20 हजार रुपये नकद और सोने के जेवर गायब थे। उन्होंने तुंरत इसकी सूचना ट्रेन में तैनात स्कॉट पार्टी को दी। रेल पुलिस ने जब आसपास के यात्रियों से पूछताछ की तो वहां बैठा निह...