जमुई, नवम्बर 24 -- झाझा । निज संवाददाता ट्रेन से एक बुजुर्ग का शव मिलने की जानकारी मिली है। जानकारीनुसार रेल पुलिस द्वारा धनबाद से पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से झाझा स्टेशन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। बताया जाता है कि इस क्रम में रेलयात्रियों द्वारा रेल पुलिस को सूचना दी गई थी जिसके बाद रेल पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी की साधारण बोगी से एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव उतारा गया। पुलिस ने उसकी पहचान से संबंधी कागजात की खोजबीन की किंतु मृतक के पास से ऐसा कोई कागजात पुलिस को बरामद नहीं हो पाया। रेल थानाध्यक्ष बृन्द कुमार ने बताया कि अज्ञात शव की बावत फौरी तौर पर यह पता चला है कि मृतक जामताड़ा क्षेत्र का रहने वाला है जिसके परिजनों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...