आगरा, मई 8 -- ट्रेन के शौचालय एवं वॉशबेसिन से टोंटी चुराने के आरोपित वसीम निवासी अछनेरा का जमानत प्रार्थना पत्र अदालत ने मंजूर कर लिया है। थाना पुलिस आरोपित के विरुद्ध अहम साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकी। थाना आरपीएफ अछनेरा में दर्ज मामले के अनुसार आरोपित ने भरतपुर से ईदगाह तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के शौचालय एवं वॉशबेसिन में लगी छह स्टील की टोंटी चुराई थीं। एक अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित के अधिवक्ता रोहन सिंह ने तर्क दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...