जौनपुर, फरवरी 14 -- सिंगरामऊ। हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह ट्रेन से टकरा कर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर शत्रुघ्न यादव ने बताया कि सुबह वाराणसी से लखनऊ जाने वाली शटल एक्सप्रेस से राष्ट्रीय पक्षी मोर की उड़ते समय टक्कर हो गई जिससे उसकी मौत हो गई। वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों ने राष्ट्रीय सम्मान के साथ तिरंगे में लपेट कर वन विभाग के कर्मचारी महावीर को सौंपा जिसको बहरा के पार्क में दफना दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...