पीलीभीत, मई 29 -- शाहजहांपुर से सुबह करीब पौने आठ बजे पैसेंजर ट्रेन पीलीभीत जा रही थी। गांव नवादा महेश के पास अचानक ट्रेन के आगे सांड आ गया। हादसे के बाद पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकने के यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग ट्रेन से नीचे उतरकर घटना की जानकारी लेने लगे। बाद में ट्रैक को साफ कर करीब दस मिनट बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। ट्रेन के पायलट ने मामले की जानकारी भोपतपुर स्टेशन मास्टर को दी। इंजीनियरिंग विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में करीब 15 मिनट ट्रेन लेट हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...