बिजनौर, जून 9 -- नजीबाबाद -कोटद्वार मार्ग पर कौड़िया वन रेंज क्षेत्र में मादा हाथी की ट्रेन से टकरा कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया। उधर रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंच कर ट्रेन को रवाना कराया। रेंज अधिकारी कौड़िया सचिन शर्मा ने बताया कि सोमवार को आरक्षित वन क्षेत्र नजीबाबाद वन प्रभाग की कौड़िया रेंज के अंतर्गत जाफराबाद कम्पार्टमेंट चार में एक मादा हाथी ट्रेन से टकरा गई। जिससे उसकी मौत हो गई। रेलवे के अनुसार सनेह रोड हाल्ट के निकट खम्बा सं20/6 के पास हादसा हुआ। ट्रेन से टकराकर हथिनी की मौत होने की सूचना रेलवे कन्ट्रोल को दी गई। इसके बाद नजीबाबाद से रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक सुचारू कराया गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया। मादा हाथी की उम्र लगभग...