आरा, जनवरी 9 -- आरा, निज प्रतिनिधि। ऑपरेशन रेल सुरक्षा के तहत आरपीएफ आरा जंक्शन के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को ट्रेन में लगे शौचालय का नल चोरी करते एक चोर को पकड़ा गया। गाड़ी संख्या 13288 डाउन से एक व्यक्ति को ट्रेन में लगे शौचालय व बेसिन में लगे नल को चोरी करते हुए पकड़ा गया गया। उसके पास से कुल पांच नल बरामद हुए। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पूछने पर उसने अपना नाम रौशन कुमार उर्फ गोरख व पता बिहटा बताया। आगे उसकी निशानदेही पर बिहटा बाजार स्थित सागर कुमार (पता जिनपुरा बिहटा) और सूरज प्रसाद (पता आनंद बाजार) की दुकानों पर छापेमारी में दोनों दुकानों से क्रमश: 21 व तीन रेलवे से चोरी किये हुए नल बरामद किये गये। मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार आरा। ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ आरा व जीआरपी आरा ने एक व्यक...