आरा, अक्टूबर 11 -- आरा, हि.सं.। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन और जगजीवन हाल्ट के बीच शनिवार दोपहर ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी युवक समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी स्व.उत्तम नाथ का 19 वर्षीय पुत्र बेचन कुमार है। उसने बताया कि वह समस्तीपुर से ट्रेन पर सवार होकर दिल्ली जा रहा था। उसी दौरान आरा स्टेशन और जगजीवन हाल्ट के बीच चलती ट्रेन से गिर पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...