बाराबंकी, सितम्बर 22 -- मसौली। थाना क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ रेल मार्ग पर शनिवार की देर रात एक युवक ट्रेन से गिर गया। घायल युवक ने डायल 112 को सूचना दी तो मौके पर स्थानीय पुलिस व जीआरपी ने पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मसौली पुलिस के अनुसार घायल युवक की पहचान जनपद बलरामपुर के धरमपुर निवासी राजवीर प्रताप सिंह के रूप में हुई है। यह इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा बलरामपुर से लखनऊ जा रहे थे। वह ट्रेन के गेट के पास खड़े थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...