औरंगाबाद, मई 14 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के पिपरा गांव के समीप बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे से एक बुजुर्ग महिला का शव मिला। मृतका की पहचान झारखंड के बोकारो की रहने वाली 70 वर्षीय मजदा खातून के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे लाइन किनारे एक महिला का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेन से गिरकर मौत होने की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...