धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद गिरिडीह ताराटांड़ निवासी 25 वर्षीय अजय विश्वकर्मा की ट्रेन से गिर कर मौत हो गई। एक अगस्त को अजय विश्वकर्मा अपने घर से धनबाद आने के लिए निकले थे। भूली पांडरपाला निवासी अजय के भाई अरुण विश्वकर्मा ने बताया कि उनका भाई चंद्रपुरा-धनबाद पैसेंजर ट्रेन पर सवार थे। सिजुआ स्टेशन पर वह ट्रेन से गिर गए। रेल पुलिस ने अजय को घायलावस्था में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...