जमुई, अगस्त 7 -- झाझा । निज प्रतिनिधि झाझा सिमुलतला मुख्य रेलखंड के आसनसोल डिवीजन अंतर्गत पोल संख्या 365/6-10 दुद्धिजोर पुल के निकट डाउन रेल लाइन के निकले एक लगभग 53 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृत व्यक्ति का एक पैर कटा हुआ पुल के नीचे मिला। घटना की जानकारी ट्रेन संख्या 05597 जयनगर आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल के चालक द्वारा स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी को दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद टीआई रवि गुप्ता, आरपीएफ के साथ घटना स्थल पहुंचा। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। स्थानीय थाना के पुअनि मुकेश कुमार सिंह भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर कर जायजा लिया, लेकिन घटना स्थल रेल सीमा के अधीन होने के कारण रेल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई। मृतक के हाथ पर भगत रावत लिखा मिला। लेकिन फि...