कानपुर, जून 5 -- कानपुर, संवाददाता। बकरीद का त्योहार परिवार के साथ मनाने के लिए ट्रेन से घर जा रहे सैलूनकर्मी का शव कानपुर में रेलवे ट्रैक किनारे मिला। पुलिस ने शव के पास से मिले मोबाइल से शिनाख्त कर परिजन को हादसे की जानकारी दी।हादसे की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। बलरामपुर के थाना पचपेडवा अन्तर्गत सुगानगर डुमरी निवासी 36 वर्षीय रिजवान मुम्बई के कल्याण स्थित सैलून में काम करते थे। परिवार में पत्नी हसीना और दो बच्चे शिफा व शोएब हैं। परिजन ने बताया कि वह बकरीद के त्योहार पर घर आ रहे थे। रास्ते में सचेंडी थानाक्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को रसूलपुर और गोगामऊ के बीच उनका शव रेलवे ट्रैक किनारे मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...