गोंडा, अप्रैल 20 -- बभनान। शनिवार की देर रात बभनान स्टेशन के डाउन ट्रैक पर मुंबई से गोपालगंज जा रहा दिलीप कुमार (25) अचानक ट्रेन से गिर गया। हादसे में उसका बायां हाथ कट गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बभनान घनश्याम वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी गौर भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बस्ती रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वहां से युवक की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...