मऊ, सितम्बर 1 -- मऊ, संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक 10 वर्षीय बालक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घायल बालक को सर में गंभीर चोटें है। जिसे आनंद-फानन में रेलवे के पुलिसकर्मियों के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला 10 वर्षीय मोहम्मद खान पुत्र मजीद खान अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस से जयपुर जा रहा था। रविवार की देर रात जब ट्रेन मऊ जंक्शन पर पहुंची तो भीड़ अधिक होने से वह चलती ट्रेन से गिर गया, जिसे गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे प्रशासन के द्वारा घायल को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...