देवघर, सितम्बर 16 -- मधुपुर। शहर के नीमतल्ला रोड निवासी 55 वर्षीय संजय कुमार डालमिया की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है। कपड़ा व्यवसायी संजय कुमार डालमिया की गांधी चौक पर दुकान है। जानकारी के अनुसार डालमिया कूप के समीप रेलवे लाइन पोल संख्या- 292/26 पर संजय का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई फैल गई। क्षत-विक्षत शव रेल पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज देवघर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को स्थानीय बैकुंठ धाम शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के बाद संजय के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। रेल पुलिस ने इस संबंध में यूडी मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...