साहिबगंज, मई 12 -- साहिबगंज। साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी से एक महिला यात्री गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, शनिवार को जमालपुर-किउल के बीच पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक को लेकर दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आठ घंटा विलंब से यहां पहुंची। इस दौरान यहां ट्रेन से उतरने के दौरान धक्का-मुक्की होने से महिला गिर गई। इसमें महिला के बाया हाथ के कोहनी फ्रेक्चर हो गया। महिला काफी देरतक प्लेटफार्म पर दर्द से तड़पती रही। किसी ने घायल महिला की की जानकारी आरपीएफ को दी । इधर, सूचना पाते ही आरपीएफ के जवान प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच घायल महिला को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया । आरपीएफ ने बताया कि महिला को पूरी सहायता व इलाज भी कराया गया। महिला कुछ भी सही स...