दरभंगा, अगस्त 11 -- दरभंगा। दरभंगा- लहेरियासराय रेलखंड पर 22 नंबर गुमटी के पास सोमवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलने बेंता थाने की पुलिस ने युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया। उसकी पहचान भागलपुर जिले के घोघहा थाना क्षेत्र के पन्नु चौक निवासी बिहारी मंडल के पुत्र मुकेश कुमार (30) के रूप में की गई है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। परिजनों के आने के इंतजार में पुलिस युवक का उपचार करा रही है। बताया जाता है कि युवक को रेलवे ट्रैक के बगल में पड़ा देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान गश्ति कर रहे एएसआई रंजीत कुमार को इसकी सूचना मिली। अविलंब घटनास्थल पर पहुंच कर उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि युवक के पास से मिले म...