भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर। सुल्तानगंज स्टेशन पर आरपीएफ ने चलती ट्रेन में चढ़ रहे यात्री की जान बचायी। ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत ट्रेन संख्या 13016 कविगुरु एक्सप्रेस सुल्तानगंज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से रवाना हो रही थी। इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट सुल्तानगंज के आरपीएफ कांस्टेबल पपी घोष ने एक यात्री को चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करते देखा। यात्री अपना संतुलन खो बैठा व ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच की खाई में गिरने से लगभग बाल-बाल बच गया। कांस्टेबल पपी घोष तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे व यात्री को किनारे से खींचकर एक संभावित जानलेवा दुर्घटना को टाल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...