मुंगेर, मई 14 -- हेमजापुर,संवाद सूत्र। शिवकुंड कुर्मी टोला निवासी रघुनाथ राय उम्र (65 वर्ष) की मौत तिलरथ स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरने से हो गयी। जीआरपी ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान कर परिजन को जानकारी दी। जानकारी के अनुसार रघुनाथ राय सोमवार को अपने रिश्तेदार के यहां लक्ष्मीपुर गए हुए थे। वहां से लौटने के क्रम में मुंगेर आने वाली ट्रेन की जगह दूसरे ट्रेन पर चढ़ गए। पता चलने पर ट्रेन खुल चुकी थी। तभी वह चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिर पड़े और ट्रेन के अंदर चले गये। मोके पर ही उनकी मौत हो गई। शव घर आने पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...