बेगुसराय, मई 12 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बरौनी-बछवाड़ा रेलखंड पर ट्रेन से गिरने से सोमवार को अज्ञात युवक की मौत हो गई। शव को तेघड़ा थाना द्वारा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद बरौनी फ्लैग के निकट रेलवे पटरी पर पड़े युवक के शव को बरामद किया गया। बताया जाता है कि मृतक की उम्र 40 वर्ष के आसपास हो सकती है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...