शामली, मई 16 -- थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा निवासी योगेन्द्र कश्यप की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा निवासी 32 वर्षीय योगेन्द्र कश्यप एक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। परिजनों के मुताबिक गुरुवार सुबह वह बड़ौत जाने के लिए एलम रेलवे स्टेशन पर खड़ा हुआ था। ट्रेन में चढ़ते हुए योगेन्द्र कश्यप का पैर फिसल गया। और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर योगेन्द्र कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हडक़ंप मच गया। दर्जनो लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस...