भागलपुर, फरवरी 14 -- पीरपैंती-मिर्जाचौकी स्टेशन के बीच अप बर्धवान पैसेंजर ट्रेन से एक हॉकर अनियंत्रित होकर अम्मा पाली हॉल्ट के पास गिरकर गंभीर रूप घायल होकर बेहोश हो गया। यह देख खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाया। इसके बाद मजदूरों ने पीरपैंती थाना को जानकारी दी। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक प्रमोद सिंह और डायल 112 की गाड़ी पहुंची और जख्मी हॉकर को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भागलपुर भेजा गया। हॉकर की पहचान हीरानंद मंडल, मुरारपुर नाथनगर के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...