कटिहार, नवम्बर 30 -- कटिहार, एक संवाददाता। रेल पुलिस अधीक्षक हरि शंकर ने बेगुसराय रेल थाना क्षेत्र में ट्रेन से गिरकर हुए एक युवक की मौत की घटना के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जनहित एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री सह खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के न्यू बंगालिया निवासी रवि कुमार अपने चचेरा भाई मनीष कुमार के साथ यात्रा 28 नवंबर को कर रहा था। यात्रा के क्रम में जब ट्रेन बेगुसराय रेलवे स्टेशन के पूरब ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो रवि कुमार की ट्रेन से गिरकर रन ओवर हो जाने के कारण मौत हो गई। सात्री यात्री मनीष कुमार द्वारा बताया रगया कि बोगी के अंदर मोबाइल का नेटवर्क नहीं रहने के कारण गेट पर बात कर रहा था। इसी दौरान हाथ फिसलने के कारण ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो गई। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है7 पुलिस शव का पोस्टमा...