अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के दाऊदखां स्टेशन के पास मंगलवार की रात ट्रेन से गिरकर हाथरस के युवक की मौत हो गई। वह दिल्ली से हाथरस लौट रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र के गांव नगला पतवा निवासी विजय कुमार (24) पुत्र सोनपाल ब्रेकरी की दुकान करता था। परिवार में तीन बेटी व पत्नी है। परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात वह दिल्ली से ट्रेन द्वारा हाथरस जा रहा था। वह ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था। दाऊदखां स्टेशन के पास पहंुचते ही अचानक वह ट्रेन से गिर गया। ट्रैक पर पड़ा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस कर्मी आनन-फानन में अस्पतालन लेकर पहंुचे,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेब में मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने संपर्क किया तो परि...