रामपुर, सितम्बर 13 -- रामपुर में शुक्रवार को ट्रेन से गिरकर संतकबीरनगर के युवक की मौत हो गई। युवक चंडीगढ़ में पेंटर का कार्य करता था और ट्रेन से अपने घर जा रहा था। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। संतकबीरनगर के थाना धनघटा के गांव खैरा निवासी अभिषेक कुमार उम्र 19 साल चंडीगढ़ में रहकर पेंटर का कार्य करता था। गुरुवार को वह घर जाने के लिए चंड़ीगढ़ एक्सप्रेस में सवार हुआ था। जनरल कोच में गेट पर ही बैठा था। गुरुवार रात को जैसे ही ट्रेन रामपुर स्टेशन के पास पहुंची तो अभिषेक को नींद की झपकी आने से गिर गया। लोको पायलट ने हादसे की सूचना जीआरपी को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। जिसके बाद अभिषेक के पास मिले मोबाइल फोन के माध्यम से परिवार से संपर्क कर जानकारी दी गई। शुक्रवार को रा...