कानपुर, मई 7 -- कानपुर। गोविंदपुरी स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर व्यापारी की मौत हो गई। वह दो दिन पहले हमीरपुर से शहर खरीदारी करने आए थे। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हमीरपुर थाना जरिया के सरीला निवासी 58 वर्षीय महेंद्र कुमार अरजरिया की किराने की थोक दुकान थी। गुजैनी निवासी भतीजे तरुण ने बताया, सोमवार को ताऊ महेंद्र घर आए थे। कुछ देर रुकने के बाद वह कलक्टरगंज व मूलगंज सामान लेने गए। फिर मंगलवार को वह ट्रेन से हमीरपुर होते हुए जा रहे थे, तभी गोविंदपुरी स्टेशन से एक किलोमीटर आगे धक्का-मुक्की में ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गईं। हादसा देख यात्रियों ने चेनपुलिंग कर घटना की जानकारी जीआरपी को दी। पति की मौत पर सुमन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...