कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- सिराथू। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर सयारा गांव के समीप शुक्रवार सुबह ट्रेन से गिरकर प्रतापगढ़ का युवक जख्मी हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पाकर पहुंची जीआरपी ने युवक की जेब से टिकट व आधार कार्ड बरामद किया। सिराथू जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया घायल युवक के पास से मिले आधार कार्ड में उसका नाम मनोज कुमार (36) पुत्र पन्नालाल निवासी उमापुर थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ लिखा हुआ था। घटना की जानकारी संग्रामगढ़ थाना पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...