भागलपुर, जून 4 -- नारायणपुर-बिहपुर रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे एक युवक चलती डाउन ट्रैक पर ट्रेन से नीचे गिर गया। आसपास के लोगों और किसानों ने युवक को देखा तो बिहपुर पुलिस की डायल 112 पर कॉल कर दिया। जिसके बाद पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लेकर पहुंची। जहां से उसे मायागंज रेफर किया गया। युवक की पहचान पूर्णिया निवासी सूराय मंडल के (21) पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई। घायल ने बताया यूपी से बीएड की परीक्षा देकर आ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...