पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- कसबा, एक संवाददाता।गढ़बनैली बाजार रेलवे गुमटी केजे 24 के समीप मंगलवार की देर रात ट्रेन से गिरने पर घायल 32 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने युवक को घायलावस्था में कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां नाजुक स्थिति देखते चिकित्सकों ने जीएमसीएच रेफर कर दिया। वही जीएमसीएच के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल कसबा भेज दिया। फिर निजी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा घायल को पटना रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत पटना में हो गई। मृतक का पहचान जलालगढ़ थाना क्षेत्र के झझियान गांव के संतोष महलदार की रूप में हुई। मृतक युवक बिगत 5 साल से अपने ससुराल कसबा थानाक्षेत्र के सरोचिया गांव में रहता था। वह मंगल महलदार का दामाद था। बताया जाता है कि मंगलवार की रात युवक पत्नी काजल देवी से य...