कटिहार, नवम्बर 21 -- सेमापुर। कटिहार बरौनी रेल खंड स्थित सेमापुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन अवध आसाम एक्सप्रेस से उतारने के क्रम में गिरा युवक गिरते ही युवक का एक पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक चलती ट्रेन अवध असम से उतरने की कोशिश कर रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। मौके पर मौजूद यात्रियों और रेलवे पुलिस ने घायल युवक को तुरंत बरारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत नाजुक देखते हुए कटिहार रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत निवासी साहेब कुमार साहनी के रूप हुई है। बता जा रहा था कि युवक समस्तीपुर से कटिहार जा रहा था। रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों से अपील...