अमरोहा, जुलाई 21 -- गजरौला में ट्रेन से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने से पहले ही उतर गया। इस दौरान वह गिरकर घायल हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जनपद में स्थित बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के हटा निवासी भगवानदास शनिवार को गजरौला आने के लिए गाजियाबाद से पैसेंजर ट्रेन में बैठ गए। रात को ट्रेन गजरौला पहुंची। बताते हैं कि प्लेटफार्म पर पूरी तरह रुकने से पहले ही भगवानदास ट्रेन से उतर गए। जिससे वह गिर गए और ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया। चिकित्सक ने घायल ...