मथुरा, जून 10 -- मथुरा। थाना हाइवे अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप रविवार शाम अचानक अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिरे मुरैना के युवक की मौत हो गयी। वह बकरीद मनाकर लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रविवार शाम झेलम एक्सप्रेस से गेट पर खड़े होकर गुटखा थूकने के दौरान अचानक अनियत्रित होकर युवक चलती ट्रेन से स्टेशन के समीप गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने युवक को उपचार के लिये भेजा। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके उसकी शिनाख्त मोहम्मद खान (32) निवासी दुर्गापुरी कॉलोनी, मुरैना, मध्यप्रदेश के रूप में करते हुए परिजनों को दे शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि मृतक मोहम्मद खान गौरानगर क्षेत्र स्थित...