छपरा, अगस्त 16 -- बकुल्हा स्टेशन के पास हुआ हादसा यूपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा बलिया। मांझी, एक संवाददाता। छपरा-बलिया रेलखंड पर बकुल्हा स्टेशन के समीप शुक्रवार की सुबह मांझी के एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मांझी थाना क्षेत्र के कौरुधौरु गांव निवासी स्व. श्याम बिहारी सिंह का पुत्र अमित कुमार सिंह (उम्र 40 वर्ष) बताया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक किसी ट्रेन से सफर कर रहा था कि इस दौरान यूपी के बकुल्हा स्टेशन के समीप वह लोहे के खम्भे से टकराकर नीचे गिर पड़ा व मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही कौरु धौरु पंचायत के मुखियापति उदय शंकर सिंह समेत क...