अमरोहा, अगस्त 20 -- ट्रेन से गिरकर महिला यात्री घायल हो गई। एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी 40 वर्षीय जुलेखा मंगलवार को ट्रेन में सवार होकर दिल्ली की दिशा में जा रही थी। गजरौला रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर वह चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर घायल हो गईं। सूचना पर दौड़ी जीआरपी व आरपीएफ टीम ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। जीआरपी चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने बताया कि महिला रनथ्रू ट्रेन से गिरी है, हालत नाजुक बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...