उरई, जून 26 -- उरई। झांसी कानपुर रेल मार्ग एट भुआ सेक्शन में बुधवार दोपहर के पुणे से लखनऊ जाने वाली पुणे एक्सप्रेस से महिला के ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ और पुलिस ने शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर को पुणे से लखनऊ जाने वाली ट्रेन जब एट भुआ सेक्शन के सोमई हरदोई गूजर क्रॉसिंग नंबर 172 के पास एक महिला ट्रेन से गिर गई। जिसकी सूचना महिला के पति ने रेलवे हेल्पलाइन पर की सूचना पर पहुंची आरपीएफ के दरोगा ने बताया कि मृतक सरिता सिन्हा 50 वर्ष पत्नी ओमप्रकाश सिंह निवासी योगीपुरम हरदोई रोड लखनऊ की रहने वाली है जो पुणे से लखनऊ जाने वाली पुणे एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-तीन सीट नंबर 33 पर बैठी थी। उनके पति ओम प्रकाश सिंह और उनकी लड़की साथ थी। उन्होंने बताया कि सरिता ने अपने परिवार के साथ झांसी में खाना खाया इसक...