मधेपुरा, नवम्बर 19 -- घैलाढ़ संवाद सूत्र। अमृतसर में मजदूरी कर घर लौट रहा मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के बरदाहा पंचायत के चकला गांव वार्ड छह निवासी युवक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। ट्रेन से गिरने से गंभीर रूप से घायल युवक चार दिन तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे। मंगलवार की रात युवक की मौत हो गई। घटना 14 नवंबर की रात अमृतसर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास हुई। मृतक की पहचान बेचन सदा के पुत्र रामविलास सदा (20) के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार वह अमृतसर में मजदूरी करता था और कई महीनों बाद घर लौट रहा था। लौटने के दौरान वह ट्रेन के एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में जा रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। हादसे के बाद राहगीरों ने जीआरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने गंभीर रूप से घायल रामविलास को इलाज के लिए गुरु नानक अस्पताल अमृ...