बगहा, मई 10 -- मनुआपुल। मनुआपुल थाना क्षेत्र में मेहंदिया बारी सलाई फैक्ट्री के समीप ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग महिला मौत हो गई है। घटना शुक्रवार की देर शाम की है । मनुआपुल पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद मृत महिला उर्मिला देवी (70) साठी थाना के पकड़ीहार गांव निवासी नथुनी पांडे की पत्नी थी । बताया जाता है कि महिला मानसिक रूप से विक्षप्त थी। गुरुवार से घर से लापता हो गई थी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...