गाजीपुर, अप्रैल 3 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र की बुधवार की दोपहर सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन पर स्वतन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस से गिरकर मौत हो गई। पहचान पत्र के आधार पर उसके शव की पहचान की गई। जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। दाऊदपुर क्षेत्र के देवढी गांव निवासी फोजी स्व. गणेश पाल का 20 वर्षीय बेटा बिट्टू पाल वाराणसी में रहकर बीटेक की पढ़ाई करता था। वह बुधवार को वाराणसी से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से अपने घर के लिए निकला था। बिट्टू ट्रेन मे भीड़ होने पर ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर कर रहा था। इसी दौरान सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से टकरा गिर गया। जिससे वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीचोबीच फंसते हुए चला गया। स्टेशन मास्टर धीरेन्द्र सिंह ने जीआरपी गाजीपुर और औड़ीहार आरपीएफ को सूचन...