मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- सकरा। ढोली और सीहो स्टेशन के बीच रघुवरपुर गांव के पास शुक्रवार को ट्रेन से गिरकर बोचहां थाने के शांतिपुर निवासी महेश चौधरी की पुत्री पूजा कुमारी (20) गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वह एलएस कॉलेज में (बैचलर ऑफ साइंस) बीएससी की छात्रा है। रेलकर्मी की सूचना पर रेल पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से छात्रा को सकरा अस्पताल में भर्ती कराया। पूजा ने रेल पुलिस को बताया कि वह जॉब के लिए परीक्षा देने मोतिहारी जा रही थी। गलती से समस्तीपुर की ओर जाने वाली ट्रेन पर चढ़ गई। ढोली में ट्रेन रुकने पर उतर गई, फिर मुजफ्फरपुर जाने के लिए दूसरी ट्रेन पर चढ़ गई। भीड़ होने के कारण गेट पर खड़ी थी। इसी दौरान फिसलकर गिर गई। रेल पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...