भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर के अब्जूगंज हॉल्ट के पास शुक्रवार रात रात करीब 8.30 बजे ट्रेन से गिरने से बढ़ई मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहाबाद, सुल्तानगंज निवासी ब्रह्मदेव शर्मा के पुत्र 35 वर्षीय सुरेंद्र कुमार शर्मा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात लौटते समय ट्रेन से गिर गया। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने घायल हालत में देखा और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर भेजी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और सुरेन्द्र कुमार शर्मा को 112 की मदद से जेएलएनएमसीएच मायागंज ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...