मुंगेर, फरवरी 9 -- धरहरा,एक संवाददाता। किऊल-जमालपुर रेलखंड में धरहरा रेलवे स्टेशन के महरना गुमटी के पास ट्रेन से गिरकर शनिवार को एक पूर्व वार्ड सदस्य की मौत हो गई। मृतक औड़ााबगीचा गांव निवासी स्व. विनोद साव का 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार था। जानकारी के अनुसार पूर्व वार्ड सदस्य चाचा को ट्रेन पकड़वाने धरहरा रेलवे स्टेशन गया था। उनके चाचा विकास कुमार विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण चाचा के परिवार को समान सहित बोगी में एडजस्ट कराने के लिए उसे अभयपुर रेलवे-स्टेशन तक छोड़ने जा रहा था। भीड़ रहने के कारण युवक पायदान से लटका हुआ था। इसी दौरान महरना गुमटी के पास अचानक ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा लाया गया। जांचोपरांत प्रभारी चिकित्सा...