जहानाबाद, जुलाई 17 -- नवादा से बिहार पुलिस की परीक्षा देकर लौट रहा था युवक वाणावर कोटेश्वर धाम हॉल्ट पर हुई घटना मखदुमपुर, निज संवाददाता। पटना- गया रेलखंड पर वाणावर हॉल्ट से करीब 500 मीटर दक्षिण ट्रेन से कटकर एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक आदित्य कुमार अरवल जिले के मेहंदिया थाना के बलिदाद गांव का रहने वाला था। घटना सुबह 9:30 बजे की बताई जाती है। वह गया से आने वाली पैसेंजर ट्रेन से आ रहा था। वह गेट पर बैठा हुआ था अचानक गिर जाने से कट कर उसकी मौत हो गई। वह नवादा से सिपाही की परीक्षा देकर जहानाबाद के रास्ते घर लौट रहा था। साथ में उसके गांव का एक युवक के था जिसने पुलिस को सारी जानकारी दिया और उसके परिजनों को घर सूचित किया । उसके साथी ने पुलिस को बताया कि वह दो भाई था उसके पिता सत्येंद्र सिंह की मौत पहले ही हो चुकी है। घर में उसकी ...