बेगुसराय, जनवरी 31 -- बीहट। प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर ट्रेन से घर लौट रहे पपरौर के एक युवक की मौत ट्रेन से गिरने की वजह से हो गई। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि पपरौर के वार्ड तीन निवासी स्मृतिशेष बौआलाल पाठक के पुत्र 32 वर्षीय यशवंत पाठक दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गई। पपरौर के उपमुखिया अरविंद कुमार ने बताया कि मृत युवक को एक वर्ष की बेटी है। यशवंत की मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव को लाने दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान कर गये हैं। मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार राय ने बताया कि पपरौर चौक के निकट मोबाइल एवं श्रृंगार की दुकान चलाकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अपने मित्र के साथ कुंभ स्नान करने गया था और ट्रेन से घर लौटने के क्रम में ट्रेन से...