भभुआ, जुलाई 8 -- भभुआ। भभुआ रोड स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल 27 वर्षीय संजीत कुमार पटना जिला के दीदारनगर थाना क्षेत्र के बहुली गांव निवासी नाथू सिंह का पुत्र है। सदर अस्पताल में मोहनियां थाने की पुलिस द्वारा भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। उसे ट्रेन की पटरी से उठाकर मोहनियां अनुमंडल अस्पताल ले गया। वहां से भभुआ रेफर किया गया है। फोटो- 09 जुलाई भभुआ- 12 कैप्शन- ट्रेन से गिरने के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल में घायल युवक का इलाज करते चिकित्सक। चार वारंटी सहित छह को पकड़ा गया चैनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में ककरीकंुडी गांव से चार लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में पिंटू राम, प्रकाश बिंद, लक्षण बिंद, लखन बिन्द शामिल हैं। उनकी मेडिकल जांच कराने के बाद...