बगहा, जुलाई 5 -- शनिचरी, एक संवाददाता। योगापट्टी की मच्छरगांवा नगर पंचायत के वार्ड-5 के पार्षद कुंदन सिंह की मौत शुक्रवार रात 10.45 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरने से हो गई। वह वाड-9 के मच्छरगांवा डीह के निवासी लाल साहेब सिंह के पुत्र थे। वह गांव के ही दोस्त के साथ पटना से बेतिया लौट रहा था। बताया जा रहा है कि पार्षद पानी लेने के लिए बापूधाम मोतिहारी स्टेशन उतरा था। इसी दौरान ट्रेन खुल गई। वह दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में हाथ से हैंडल छूटने से प्लेटफार्म पर गिर गया। हालांकि उसे गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना पर जीआरपी ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता साहेब सिंह ने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है। कहा कि मुंह से झाग निकलना संदग्धि प्...