मुरादाबाद, फरवरी 20 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम पीपली जरगांव स्टेशन के पास रेल पटरी के किनारे झाड़ियां में एक व्यक्ति मृत पाया गया ।जिसकी पहचान टीकम सिंह उर्फ टिंकू सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी लीलोर,थाना सिरौली जनपद बरेली के तौर पर की गई है। गुरुवार की सबेरे जब ग्रामीण खेतों में काम करने जा रहे थे तो ग्रामीणों को रेल पटरी के किनारे किसी व्यक्ति का झाड़ियां में किसी व्यक्ति का शव दिखाई दिया। तुरंत ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां उन्होंने पूछताछ करी लेकिन शव की कोई पहचान नहीं हो पाई ।बाद में कोतवाली पुलिस ने और जीआरपी पुलिस ने मृतक की पहचान के काफी प्रयास किए बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक की पहचान टीकम सिंह उर्फ टि...