मथुरा, मार्च 19 -- थाना जमुनापार अंतर्गत गोसना-दीवानाकलां के मध्य रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने टिकट पर लिखे मोबाइल नम्बर के आधार पर इसकी शिनाख्त गोवर्धन निवासी युवक के रूप में की। प्रभारी निरीक्षक जमुनापार छोटे लाल ने बताया कि मंगलवार सुबह गोसना-दीवानाकलां के मध्य रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी जेब की तलाशी ली। इस दौरान उसकी जेब में मिली हाथरस से मथुरा की टिकट पर मोबाइल नम्बर लिखा था। पुलिस ने इस नम्बर पर फोन किया तो फोन रिसीव करने वाले ने बताया कि मृतक युवक उसका साला विष्णु (26) निवासी दानघाटी मंदिर के समीप, गोवर्धन का है। वह इसे हाथरस से मथुरा के लिये बिठा कर आया था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...