चंदौली, अक्टूबर 27 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। धीना थाना क्षेत्र के भैसा गांव के समीप पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-पटना रेल लाइन पर सोमवार की सुबह अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान उसके पास आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त गाजीपुर निवासी के रूप में की। वह दिल्ली से दिलदारनगर जा रहा था। आशंका है कि यात्रा के दौरान कोच के गेट से गिरने से उसकी मौत हुई होगी। जानकारी होने पर परिजन भी थाने पहुंच गए। गाजीपुर जिले के मुहम्दाबाद थाना क्षेत्र के भरेसर गांव निवासी श्यामलाल का 27 वर्षीय पुत्र बीरबल दिल्ली में काम करता है। बताया जा रहा है कि वह डाला छठ पर दिल्ली से घर लौट रहा था। उसकी जेब से दिल्ली से दिलदारनगर आने का रेलवे का टिकट मिला है। सोमवार की सुबह धीना थाना क्षेत्र के भैंसा गांव के समीप पटना रेलखंड पर पोल स...